सीवान( 09-01-2018) – स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिया जाना बेहद ज़रूरी है। ये कहना है यूनीवर्सिटी मोटिवेटर विक्षा गौतम का। सीवान में स्कूली बच्चों के लिए आयोजित एक समारोह में विधा गौतम ने ये बात कही। इस मौके पर कौंसलर सचिन गुप्ता ने भी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कामयाब होने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये।
सिवान में संस्कृति यूनिवर्सिटी ने आयोजित को एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें बच्चों को शिक्षा के अलावा जीवन के महत्वपूर्ण मामलों पर जानकारी दी गई। इस मौके पर जिले के सभी कोचिंग संचालक और कोचिंग के छात्र छात्रयों को प्रतीक चिन्ह देकर संमानित भी किया गया। इस सेमिनार के द्वारा सिवान के छात्र-छात्राओं को करियर और सोशल मॉडल से जुड़ी बातें बताई गई। वंही करियर कॉन्सरलर मोटिवेटर विद्या गुप्ता ने बच्चों को कैरियर और सोशल मॉडल से जुड़ी बेहद अहम बातें बताई। उन्होंने कहा कि सिवान में सेमिनार करने का मकसद बच्चों को शिक्षा के लिए मोटिवेट करना और स्टडी के लिए प्रेरित करना है। साथ ही उन्होने उच्च शिक्षा के लिए स्किल के साथ-साथ मानवता का पाठ पढ़ना भी बहुत जरूरी बताया।सेमिनार में यूनिवर्सिटी के कौंसलर सचिन गुप्ता, वाइस चांसलर देवेंद्र, पाठक और डायरेक्टर संदीप गोयल ने द्वीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया।