पटना/ नई दिल्ली (04 जनवरी 2018)- चारा घोटाले में अपराधी घोषित हो चुके लालू प्रसाद यादव का आज के बाद क्या सिसासी भविष्य रहेगा। क्या लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले मामले में सजा के बाद हाइकोर्ट से जमानत मिल जाएगी। क्या लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत सात साल की सजा सुनाएगी या इससे कम या फिर तीन साल की। क्योंकि अगर लालू को तीन साल की सजा होती है तो उनको बेल मिल सकती है लेकिन अगर लालू को सात या इससे ज्यादा की सजा होती तो जमानत मिलना उनके लिए आसान नहीं होगा। बहरहाल ये तमाम वो सवाल हैं जो आज कई लोगों के मन में उठ रहे होंगे।
दरअसल चारा घोटाले में दोषी पाए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव को आज सजा सुनाई जाएगी। लालू को कल यानि बुधवार को सजा सुनाई जानी थी, लेकिन अदालत के ही एक वकील बिंदेश्वरी प्रसाद के अचानक निधन की वजह से कल सजा का एलान नहीं किया गया और अब लालू समेत 16 दोषियों को आज सजा सुनाई जाएगी। कल सीबीआइ कोर्ट के वकीलों ने बताया था कि हमारे एक साथी वकील के अचानक निधन की वजह से हम शोकाकुल हैं। आज चारा घोटाले मामले में एक-एक कर सभी आरोपितों को सजा सुनाई जाएगी, अब देखाना ये है कि अल्फाबेटिकली लालू यादव का नंबर कब आता है। कल लालू यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल नेता रघुवंश प्रसाद भी कोर्ट में मौजूद रहे। कल लालू प्रसाद यादव के साथ ही इस मामले के आरोपी जगदीश शर्मा और डॉक्टर आरके राणा भी सीबीआइ की विशेष अदालत पहुंचे थे।
दरअसल चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव समेत 16 लोगों को 23 दिसंबर को ही रांची की सीबीआई की विशेष अदालत ने देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में दोषी ठहराया था। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था और रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया था। इसी मामले में मामले में आज सजा सुनाई जाएगी। हम आपको याद दिला दें कि सीबीआई ने इस मामले में देवघर कोषागार से फर्जी बिल बना कर राशि की निकासी करने का आरोप सभी पर लगाया था। साथ ही आपूर्तिकर्ताओं पर सामान की बिना आपूर्ति किए बिल देने और विभाग के अधिकारियों पर बिना जांच किए उसे पास करने का भी आरोप है। जबकि पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर गड़बड़ी की जानकारी होने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगाने का आरोप है।