गाज़ियाबाद (8 अगस्त 2017)- अगर आप घर पर ताला कर कहीं बाहर जा रहे हैं तो सावधान रहें। इन दिनों ऐसे घरों पर चोरों की नज़र है। लेकिन बेहतर बात यह है कि गाजियाबाद की नज़र भी इन चोरों पर है। तभी तो चार लोग घरों में चोरी के आरोप में पुलिस के हत्थे लग गये हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़े लोगों से पूछताछ के बाद पता लगा है कि ये लोग दिल्ली-एनसीआर मे बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बनाते है और मौका मिलते ही मकानों में चोरी कि घटना को अंजाम देते है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये चारों युवको से एक-एक कर चार चाकू बरामद हुए है। पूछताछ करने पर इन्होने पुलिस को अपना नाम राकेश पुत्र कलुआ निवासी सुतियाना जनपद गौतमबुद्धनगर, इस्लाम पुत्र जियाहुलहक निवासी न्यू सीमापुरी थाना सीमापुरी दिल्ली, नूर इस्लाम पुत्र चांद निवासी उपरोक्त, मोनू शर्मा पुत्र भीम शर्मा निवासी शशि गार्डन थाना पांडव नगर दिल्ली बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।