ग़ाज़ियाबाद (29 अप्रैल 2017)- सूबे की सरकार के बदलते ही क़यास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही पुलिस और प्रशासनिक फेर बदल से राज्य की जनता रू ब रू होगी। सूबे मुखिया आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश की जनता को बेहतर माहौल और विकास देने की कोशिश में 84 आईएएस और 54 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया तो ग़ाज़ियाबाद भी इससे अछूता न रह सका। ग़ाजियाबाद की ज़िलाधिकारी निधि केसरवानी और कप्तान दीपक कुमार भी बदल दिये गये। ग़ाजियाबाद की नई ज़िलाधिकारी के तौर पर मिनिस्टी एस ने शनिवार को चार्ज संभाल लिया है जबकि नये पुलिस कप्तान एच. एन सिंह ने भी कमान संभाल ली है। 2003 बैच की आईएएस मिनिस्टी एस अपनी इस तैनाती को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अपनी ज़िम्मेदारी को बतौर एक चेलेंज स्वीकार करते हुए उनका मानना है कि समाज के हर तबक़े तक इंसाफ और सुरक्षा का एहसास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। नई डीएम का कहना है कि बच्चों में शिक्षा और पार्दर्शिता के साथ समाज का समग्र विकास उनके मुख्य ऐजेंडे के तौर पर देखा जा सकता है। जबकि नए कप्तान एच एन सिंह जो कि 2006 बैच के आईपीएस हैं और अपनी कार्यशैली और सूझबूझ के लिए पहचाने जाते हैं। श्री सिंह आतंक निरोधी सेल के अलावा कानपुर और रायबरेली में बतौर पुलिस कप्तान अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गाजियाबाद के नये एसएसपी के लिए क़ानून व्यवस्था और जनता में भयमुक्त माहौल ही प्राथमिकता है। कुल मिलाकर गाजियाबाद की जनता को भी इस नई टीम से काफी उम्मीदें हैं।