नई दिल्ली(15 दिसंबर 2016)- भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा संघटन में बदलाव करते हुए कई चेहरों को बड़ी ज़िम्मेदारियां सौंपी हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों और मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी सूची के मुताबिक़ बीजेपी सासंद पूनम महाजन को युवा मोर्चे का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी किसान मोर्चा की कमान सासंद वीरेंदर सिंह मस्त को सौंपी गई है। बीजेपी पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी ) मोर्चा के अध्यक्ष बीजेपी सासंद दारा सिंह चौहान बनाए गये हैं। बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सासंद रामविचार नेताम और बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सासंद विनोद सोनकर बनाए गये हैं।
सियासी हलक़ों में इस फैसले को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
उधर, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के निर्देश पर मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने भी दिल्ली प्रदेश के सभी 14 जिलों के नए अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है।