ग़ाज़ियाबाद(14 दिसंबर 2016)- मुरादनगर में स्क्रैप व्यापारी के यहां हुई डकैती से ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस मामलें में ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने डकैती के माल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है।
ग़ाज़ियाबाद पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस कप्तान ने इस बारे में जानकारी दी। कप्तान के मुताबिक़ डकैती के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और डकैती मे लूटे गये 30 हजार रूपये और घटना में इस्तेमाल की गई इण्डिका कार व अवैध शस्त्र बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक़ 16 दिसंबर 2016 को रात के समय थाना मुरादनगर क्षेत्र के मौहल्ला इन्द्रापुरी मे बदमाशों ने स्क्रैप व्यापारी शाहिद के घर मे घुसकर असलहों के बल पर डरा धमकाकर नकदी, जेवरात, मोटरसाईकिल,सीसी टीवी का डीवीआर लूट लिये थे। इस मामले में थाना मुरादनगर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इस घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना मुरादनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक़ मुखबिर की सूचना पर गंगनहर से 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती मे लूटे गये 30 हजार रूपये, घटना मे प्रयुक्त इण्डिका कार व अवैध शस्त्र बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों में शंकर उर्फ अमन और मुबारिक हैं जिनके खिलाफ जनपद मुज़फ़्फ़नगर, बागपत, शामली, गाजियाबाद में आधा दर्जन से अधिक डकैती, लूट, शस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज हैं।