ग़ाज़ियाबाद (16 जुलाई 2016)- अगर लोन दिलाने के नाम पर आपके फोन पर कोई कॉल आए तो सावधान हो जाइए। दिल्ली एनसीआर में फर्जी तौर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी को सिलसिला जारी है। हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी रिलीज के मुताबिक़ गाजियाबाद मे गठित साइबर क्राइम टीम द्वारा फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 02 मोबाइल फोन, लोन संबंधी फर्जी कागजात तथा कई नामी कम्पनियों के लेटर हेड पर बने लोन संबंधी फर्जी दस्तावेज बरामद हुए है।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे लोगों ने वादी राहुल आहुजा से लोन दिलाने के नाम पर गलत नाम बताते हुए काल किया तथा 01 लाख रूपये अपने एक फर्जी खाते मे जमा कराये तथा अब 01 लाख रूपये की और मांग कर रहे थे, कि हमे 01 लाख रूपये और दो, तब तुम्हारा लोन स्वीकृत होगा, इस बाबत उन्होने राहुल आहुजा को एक ई-मेल भेजी जिसमे एक कम्पनी के फर्जी लेटर हेड पर 02 लाख देने के पश्चात एक बीमा होगा उसके बाद करीब 20 लाख का लोन देने की बाबत लिखा था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में पंकज सिंह पुत्र ,अर्जुन और शिवम कंशल शामिल हैं।
इसके अलावा गाजियाबाद की ही लोनी पुलिस ने हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अंकित पुत्र धीरज निवासी ग्राम भभीसा थाना काधला जनपद शामली को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक तंमचा और लूटा गया मोबाइल फोन व लूट के 1000 रूपये बरामद हुए है।