गाजियाबाद (16 जून 2016)- गाजियाबाद के उधोग जगत और उधमियों की समस्याओं की जानकारी देने के लिए आईआईए ने कप्तान ईमेनुअल से मुलाकात की है। गुरुवार को इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन, आई.आई.ए. गाजियाबाद चैप्टर के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सुनिल ईमेन्युअल से उनके कार्यालय पर मुलाकात की और बुके देकर उनका स्वागत किया।
आईआईए के सचिव प्रदीप गुप्ता द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक आई.आई.ए. गाजियाबाद चैप्टर के पदाधिकारियों ने एस.एस.पी. से अनुरोध किया है कि गाजियाबाद के उद्यमियों की समस्याओं एवं सुझावों को प्राथमिकता पर लेते हुए समाधान कराने का कष्ट करें तथा उद्यमियों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित करें। ताकि पुलिस प्रशासन एवं उद्यमियों के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सके। और दोनों संयुक्त रूप से गाजियाबाद जनपद को बेहतर बनाने में अपना योगदान प्रदान कर सकें, जिसको स्वीकार करते हुए एस.एस.पी. सुनिल ईमेनुअल ने आई.आई.ए. गाजियाबाद चैप्टर के साथ एक बैठक माह के अन्त में सुनिष्चित की है। इस अवसर पर आई.आई.ए. की ओर से केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित नागलिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, चैप्टर चैयरमेन एस.के. शर्मा, सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, मैग्जीन कार्डिनेटर यश जुनेजा , जोनल कार्डिनेटर अनिल कपूर, सदस्य मनीश मदान, जगजीत सिंह आदि अन्य सदस्यों ने भाग लिया।