गाजियाबाद (20 फरवरी 2016)-जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने शनिवार को कलेक्टेªट परिसर से महिला कल्याण एवं बालविकास विभाग द्वारा आयोजित उ.प्र. राज्य महिला सशक्तिकरण मिशन के अन्र्तगत बेटी बचाओ बेटी पढाओं की जागरूकता के लिए सम्वाद यात्रा का झन्ड़ी दिखाकर शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि संवाद यात्रा जनता में जागरूकता लायेगी बेटी बचाओं और बेटी पढाओं के लिए उन्होंने कहा कि यह यात्रा सन्देश देगी कि बालिकाओं के जन्म पर खुशी मनायी जायें तथा बेटी पराया धन की मान्सिकता को समाज बदलें साथ ही लडके और लडकियों के बीच समानता को बढाया जायें। उन्होंने कहा कि बालक और बालिकाओं के लिंगानुपात में आ रही विषमताओं को भी दूर करने के लिए समाज को जागरूक करें, जिलाधिकारी ने कहा कि महिला समाख्या ये कोशिश करें कि महिलओं के सशक्तिकरण के लिए समाज में जागरूकता लायें ताकि यदि हमारी बालिकायें ही नही रहेगी तो लडकों का जन्म कैसे होगा। । उन्होंने कहा कि बालिकाओं को न केवल स्कूल में दाखिल कराया जाये, बल्कि उनकी शिक्षा भी निरन्तर जारी रखी जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्वाद यात्रा समाज में महिलाओं की सुरक्षा, तथा हिंसा मुक्त वातावरण के सृजन के लिए भी समाज के लोगो को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यदि सम्वाद यात्रा समाज में सन्देश देने में कामयाब रही तो यह यात्रा की सार्थक उपलब्धि होगी।