नई दिल्ली (3फरवरी 2016)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष अधिष्ठापन समारोह में नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष प्रख्यात त्रिसहकति-पट्टा जनरल राजेन्द्र छेत्री को उनकी सराहनीय सैन्य क्षमता एवं भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने में उनके बेशुमार योगदान के लिए भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की।
इस अवसर पर उनकी सोवाओं का उल्लेख करते हुए कहा गया “जनरल राजेन्द्र छेत्री की स्वरहित सेवा, समर्पित भावना एवं उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता सैन्य सेवा की बेहतरीन परंपराओं के अनुकूल है तथा उनकी एवं नेपाल की सेना की विशिष्ट साख को परिलक्षित करती है। अपने पूरे शानदार कार्याकाल के दौरान जनरल छेत्री ने गतिशील नेतृत्व एवं आसाधारण पेशेवर क्षमता प्रदर्शन किया है। जनरल राजेन्द्र छेत्री ने भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच तथा विश्व की अन्य सेनाओं के साथ भी सद्भावना एवं आपसी समझ पर आधारित मित्रता के वर्तमान संबंध को बढ़ावा देने में योगदान दिया है।