नई दिल्ली (6जनवरी 2016)-राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर-2016 का शुभारंभ 01 जनवरी,2016 को एनसीसी कैंप,गैरीसन परेड ग्राउंड,दिल्ली कैंट में किया गया।
देशभर के सभी राज्यों और संघशासित प्रदेशों के 17 एनसीसी महानिदेशालयों के अंतर्गत 695 लड़कियों सहित 2069 कैडेट इस शिविर में भाग ले रहे हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर से 102 कैडेट और पूर्वोत्त्र क्षेत्र से 162 कैडेट शामिल हैं। इन कैडेटों का चयन एक कड़ी प्रक्रिया के बाद किया गया है। एनसीसी शिविर में कैडेट अगले एक माह तक कई गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रम और संस्थागत प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शिविर का बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि दौरा करेंगे जिसमें उप राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, वायुसेना प्रमुख, थल सेना प्रमुख और उप नौसेना प्रमुख शामिल हैं।