लखनऊ (4 जनवरी 2016)-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ऐतिहासिक ताजनगरी आगरा के होटल आई.टी.सी. मुगल में आयोजित ‘प्रथम उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस‘ समारोह का उद्घाटन करते हुये कहा कि विश्व के विभिन्न देशों में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश मूल के अप्रवासी भारतीयों से एक विशिष्ट फोरम के माध्यम से सार्थक सम्बन्ध बनाने तथा प्रवासी भारतीयों से निरंतरता की प्रक्रिया के उद्देश्य से प्रदेश की समाजवादी सरकार ने आगरा में प्रथम उत्तर प्रदेश प्रवासी भारतीय दिवस का ऐतिहासिक आयोजन कर एक अभिनव पहल की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अप्रवासी भारतीयों तथा उनकी मातृभूमि के मध्य सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के लिये प्रतिबद्ध है जिससे प्रदेश के विकास में भावनात्मक रूप से उनकी सहभागिता को आकर्षित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आगामी वर्षों में भी राज्य सरकार उ.प्र. प्रवासी दिवस का नियमित रूप से आयोजन करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विश्व पटल पर प्रदेश के अप्रवासी भारतीयों द्वारा उत्कृष्ट योगदान करते हुये अपने लिए विशिष्ट स्थान बनाकर देश व प्रदेश के गौरव को बढ़ाने के कार्य की सराहना करती है।