नई दिल्ली (31 दिसंबर2015)-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नोएडा के सेक्टर 62 में 74 किलोमीटर लंबे दिल्ली-डासना- मेरठ 14 लेन एक्सप्रेसवे एवं एनएच-24 के 22 किलोमीटर लंबे डासना-हापुड़ खंड के उन्नयन के लिए आधारशिला फलक का अनावरण किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिए लोगों की आकांक्षाओं को पूरी करने के लिए हमें बुनियादी ढांचे का तेज विकास सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास को काफी बढ़ावा देगा एवं राज्य के लिए विकास का एक राजमार्ग साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में प्रदूषण में कमी लाने में भी काफी सहायक होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास को प्रचुर मात्रा में बढ़ावा देगा तथा देहरादून, मुरादाबाद एवं बरेली जैसे नगरों की यात्रा को काफी तेज बना देगा