नई दिल्ली (20 दिसंबर2015)-भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने हैदराबाद के दंडीगुल में वायुसेना अकादमी में वायुसैनिकों की संयुक्त ग्रेजुएट परेड का निरीक्षण किया। भारतीय वायुसेना में 60 महिलाओं सहित कुल 209 उड़ान कैडेटों ने उड़ान अधिकारियों के तौर पर सफलता हासिल की है। थलसेना प्रमुख ने सफलतापूर्वक अपना बेसिक और पेशेवर प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले ग्रेजुएट फ्लाइट कैडेटों को ‘’प्रेसीडेंट कमीशन’’ प्रदान किया। इस अवसर पर सफलता प्राप्त करने वाले कैडेटों के पारिवारिक सदस्य, मित्र और हितैषियों के अलावा तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी एवं सेवानिवृत्त अधिकारी भी उपस्थित थे।
निरीक्षण अधिकारी की अगवानी एयर मार्शल एसआरके नायर, एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) प्रशिक्षण कमान और एयर मार्शल जी पी सिंह, कमांडेंट वायुसेना अकादमी ने की। निरीक्षण अधिकारी को मार्च पास्ट के बाद परेड के द्वारा औपचारिक सलामी दी गई। फ्लाइट कैडेटों को थलसेना प्रमुख, एओसी-इन-सी प्रशिक्षण कमान और वायुसेना अकादमी कमांडेंट के द्वारा ‘वायु सेना रैंक’ प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में उन्हें अकादमी के कमांडेंट द्वारा ‘शपथ’ दिलाई गई।