नई दिल्ली (12 दिसंबर2015)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार प्रेसिडेंट्स एस्टेट में अवस्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय स्कूल में ऊर्जा महोत्सव ‘उमंग-2015’ का उद्घाटन किया। उन्होंने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय स्कूल को एक सौर ऊर्जा चालित हरित स्कूल घोषित किया। उन्होंने ऊर्जा संबंधी शिक्षा पर एक स्मार्टफोन एप ‘सजग’ को भी लॉन्च किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से निपटने में जुटी हुई है, उमंग-2015 की थीम ‘नई जिंदगी की उमंग, स्वच्छ ऊर्जा के संग’ को अत्यंत सामयिक कहा जा सकता है। कॉर्बन के उत्सर्जन में कटौती करने और टिकाऊ या सतत रहन-सहन की दिशा में सही ढंग से आगे बढ़ने के लिए पूरी दुनिया के तमाम नेतागण ‘2015 पेरिस जलवायु सम्मेलन’ में भाग ले रहे हैं।