नई दिल्ली (7दिसंबर2015)-मॉरिशस की राष्ट्रपति महामहिम डॉ. अमीना गरीब-फाकिम ने आज (7 दिसंबर , 2015) को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
भारत की पहली यात्रा पर आईं डॉ. अमीना गरीब-फाकिम का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी उन्हें मॉरिशस की पहली महिला राष्ट्रपति होने की बधाई दी।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि भारत के लोगों को इस बात की प्रसन्नता है कि डॉ. अमीना गरीब-फाकिम का भारत से व्यक्तिगत , पेशेवर और अकादमिक संबंध रहा है। भारत मॉरिशस के साथ अपने संबंधों को काफी अधिक महत्व देता है। भारत की जनता के दिल में मॉरिशस के लिए विशेष स्थान है। राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा एवं नवाचार के क्षेत्र में मॉरिशस की राष्ट्रपति की उपलब्धियों से मॉरिशस और मजबूत होगा और भारत- मॉरिशस संबंधों में नई गति आएगी।