नई दिल्ली (7दिसंबर2015)-तमिलनाडु में सेना की 61 टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य कर रही है। चेन्नई के साथ ही हैदराबाद, बेंगलूरू और दिल्ली की टीमों ने 19,500 से अधिक बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। सेना के 4 चिकित्सा दल भी चेन्नई के विभिन्न इलाकों में चिकित्सीय सहायता प्रदान कर रहा है। अब तक सेना ने अपने संसाधनों से एकत्रित की सामग्री के अलावा राज्य सरकार और कुछ गैर-सरकारी संगठनों द्वारा उपलब्ध कराए गए 1,00,000 से अधिक राहत पैकेट बांटें हैं।
राज्य प्रशासन की आवश्यकतानुसार उपरोक्त प्रयासों के अलावा कुड्डलोर और भुवनागिरी में तुरंत कार्रवाई के लिए दो चिकित्सीय दल के साथ 10 राहत और बचाव टीमें तैनात की गई हैं।