नई दिल्ली (3दिसंबर2015)-तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में भारतीय वायु सेना की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है और राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की 4 टीमों को दिल्ली से और 10 टीमों को भुवनेश्वर से विमान के जरिए अराक्कोणम ले जाने का कार्य सम्पन्न हो चुका है। अब सेना की 4 टुकडि़यों को आज भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान से ले जाया जा रहा है। एक सी-130जे विमान द्वारा ताम्बरम से दिल्ली और अराक्कोणम से दो सी-17 विमानों द्वारा आज फंसे हुए मुसाफिरों को बेगमपेट/दिल्ली ले जाए जाने की संभावना है।
राहत एवं बचाव कार्यों में हेलिकॉप्टरों का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके तहत 4 मीडियम लिफ्ट हेलिकॉप्टर, एक एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर, (एएलएच) और 5 चेतक/चीता को उपयोग में लाया जा रहा है।