नई दिल्ली (3 दिसंबर2015)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है।
तमिलनाडु के राज्यपाल डॉ. के. रोसैय्या को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण हुई मौतों और चेन्नई की बुनियादी सुविधाओं के भारी नुकसान के समाचार से उन्हे बेहद दुख पहुंचा है।
उन्होने कहा कि कि राहत और बचाव के प्रयास जारी हैं और उन्हें विश्वास है कि तमिलनाडु की जनता इस त्रासदी का साहस और गरिमा के साथ मुकाबला करेंगे।
उन्होने इस त्रासदी में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना और इस आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता की। उन्होने लोगों को बचाने और उनकी तकलीफें कम करने में जुटे राज्य सरकार, एनडीआरएफ, सामाजिक संगठनों और बचाव कर्मियों के प्रयासों की सराहना की ।