नई दिल्ली (2दिसंबर2015)-राज्य सरकार द्वारा मांग किए जाने पर भारतीय सेना के दो बाढ़ बचाव एवं राहत दलों को सक्रिय कर दिया गया है और इऩ्होंने मंगलवार 1 दिसंबर, से ही चेन्नई के तंबरम, मुदीचूर, मणिपक्कम, गुडुवन्चारी और उरापक्कम क्षेत्रों में बाढ़ बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। गैरीसन इन्फैंट्री बटालियन और आर्मीज इंजीनियर के सैनिक भी इन दोनों बाढ़ बचाव एवं राहत दलों में शामिल हैं।
मंगलवार को एक सैन्य दल बाढ़ के पानी में फंसी एक बस पर सवार तकरीबन 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहा। बचाव दल बुधवार को गुडुवन्चारी और मुदीचूर क्षेत्रों में 50 से भी ज्यादा बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में सफल रहे है।