नई दिल्ली(2 दिसंबर2015)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विख्यात सारंगी वादक, उस्ताद साबरी खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनके पुत्र कमाल साबरी को भेजे शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि आपके पिता उस्ताद साबरी खान के निधन के समाचार से मुझे बहुत अफसोस हुआ।
उस्ताद साबरी खान विख्यात सारंगी वादक थे, जिन्होंने इस वाद्य को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाया और वे पद्मश्री (1992) और पद्म भूषण (2006) से सम्मानित किए जाने के साथ-साथ अनेक पुरस्कारों से भी नवाजे गए। उनके निधन से राष्ट्र ने असाधारण योग्यता के धनी कलाकार को खो दिया है। उनके दुखद निधन से संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है, जिसकी भरपाई कर पाना कठिन होगा।