Breaking News

हर्ष विहार में खुला लाड़ली कम्प्यूटर सेंटर

ladli
मई दिल्ली (28 नवंबर 2015)-गीता जयन्ती समारोह समिति एवम् आस की ओर से देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरू की गई लड़कियो को शिक्षित करने हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से प्रेरित होकर हर्ष विहार के डी ब्लॉक गली न. 25 में क्षेत्र की लड़कियो और महिलाओ के लिए कप्यूटर सेंटर का उद्घाटन विश्व विख्यात सन्त भाई अजय और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन राम नारायण दुबे ने किया इस अवसर पर विधायक चौधरी फतेह सिंह, बेजेपी जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, निगम पार्षद संजय जैन,मनोज त्यागी,दीप्ती जोशी, एसीपी नरेन्द्र सिंह मिन्हास आदि उपस्तिथ थे।

ladli 1 इस अवसर पर गीता जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटी ने कहा की इस क्षेत्र में किसी भी जगह पर बच्चों को कप्यूटर शिक्षा नहीं मिल रही थी अब इस सेंटर में मात्र 100 रूपये मासिक शुल्क में सभी को कम्प्यूटर शिक्षा मिल सकेगी उन्होंने बतया की इस कार्यक्रम में आस की और से पूरा सहयोग दिया गया है भाटी ने कहा की जल्दी ही पुरे उत्तर पूर्वी दिल्ली में इस तरह के सेंटरों की स्थापना की जायेगी इस अवसर पर विरेन्द्र गोयल, वर्षा गोयल, विनोद जैन, मुकेश गुप्ता काके ,प्रदीप भटनागर ,अश्वनी कटारिया ,महेश तोमर ,रणवीर जादोन ,प्रदीप पवाँर, अशोक स्नेही ,संदीप जैन, आरती चौहान, यशोदा भाटी, निशान्त मुदगल आदि उपस्तिथ थे ।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *