नई दिल्ली (26नवंबर2015)-इझिमाला में गुरुवार को आयोजित भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) की एक प्रभावशाली पासिंग-आउट पैरेड (पीओपी) में भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के 330 कैडेट और विदेशी मित्र देशों के छह कैडेटों ने अपने प्रशिक्षण का सफल समापन किया। यह पीओपी आज सुबह 89वां भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (पीबी टेक) और (एमएससी) पाठ्यक्रमों के कैडेटों की भारतीय नौसेना में कमीशनिंग का प्रतीक रहा।
ये पासिंग-आउट कैडेट शरदकाल अवधि 2015 के चार विभिन्न पाठ्यक्रमों- 89वां भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) बीटेक और एमएससी पाठ्यक्रमों, 20वां नैवल ओरिएंटेशन कोर्स (विस्तारित), और 21वां नैवल ओरिएंटेशन कोर्स (नियमित) से संबंधित थे। स्नात्तक करने और मार्च करने में पुरूष कैडेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली भारतीय नौसेना एवं भारतीय तटरक्षक की 21 महिला कैडेट भी उनके साथ मौजूद थी।