नई दिल्ली(25नवंबर2015)-केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु में बाढ की भयावह स्थिति को देखते हुए तत्काल कदम उठाते हुए उन्हें फंड जारी किए हैं जिससे कि उनकी स्थिति को बेहतर बनाया जा सके। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने हाल की बाढों से हुए नुकसान पर एक विस्तृत ज्ञापन पत्र भेजा था। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी बाढ़ से हुये नुकसानों पर केन्द्रीय सहायता मांगने से संबंधित एक पत्र भेजा है। भारत सरकार 26 नवम्बर, 2015 को तमिलनाडु में केन्द्र सरकार के अधिकारियों की एक टीम तैनात कर रही है, जो नुकसान का प्राथमिक आकलन करेगा। जैसे ही आंध्र प्रदेश का ज्ञापन पत्र केन्द्र सरकार को प्राप्त होगा आंध्र प्रदेश में भी एक केन्द्रीय टीम भेजी जाएगी।