नोएडा ( 6 नवंबर 2015)- छात्रों के सामने प्रावधिक परीक्षा परिषद यानि की पोलोटेक्निक में शिक्षा और परीक्षा सम्बन्धी कुछ सामस्याए है। उनको दूर करने के लिए डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम टैक्निकल यूनिवर्सिटी के सेमिनार हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया।
प्रमुख सचिव प्रावधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्रीमति मोनिका एस. गर्ग के अध्यक्षता में प्रावधिक शिक्षा विभाग पश्चिमी क्षेत्र के राजकिय,अनुदानित, निजि पॉलिटेक्निक के प्रधनाचार्यो की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे ओ पी वर्मा निर्देशक प्रावधिक शिक्षा कानपूर उत्तर प्रदेश और श्री एस के सिंह सचिव प्रावधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा पश्चमी क्षेत्र के प्रधानचर्य उपस्थित रहे जिसमे बैठक के शुरुवात में ओ.पी.वर्मा द्वारा विशेष तौर पर वार्षिक परीक्षा प्रणाली में सुधार जैसा अंक प्रमाण पत्र तथा विद्यार्थियो के नाम में गलती का सुधार का होना और परीक्षा नियमावली समय पर आए।वाही निर्देशक द्वारा ये कहा गया की नियमो का उलंघन करने पर सख्त कारवाही कि जायेगी साथ ही परीक्षा भवन के प्रतिएक कक्ष में CCTV कैमरा लगाने के निर्देश दिया। वही अध्यक्षा महोदया ने बैठक के मुख्य तथ्यों को ध्यान देते हुए ये कहा की परीक्षा प्रणाली मे व्यापक सुधार की जरुरत है तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम निर्धारित समय सिमा के अन्दर गत प्रकाशित करने का कार्य करेगी और परिणाम त्रुटिरहित होगा। इस पर विशेष बल दिया गया।साथ ही संस्था को किसी भी गलती पर उनको चिन्हित किया जायेगा और कार्यवाही की जायेगी। प्रेक्टिकल परीक्षा को पारदर्शी तथा ऑनलाइन व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया। बैठक का आयोजन प्रतिनिधि संयुक्त निर्देशक पश्चमी क्षेत्र और एन के माथुर प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक गाज़ियाबाद के सहयोग से संपन्न हुआ।