नई दिल्ली (5 नवंबर 2015)- देश में असहिष्णुता को लेकर चल रही बहस के दौरान कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा है। अरुण जेटली के बयान को लेकर भी कांग्रेस ने बीजेपी को शाहरुख खान के बारे में बीजेपी के सासंदों और बड़े नेताओं के बयानों को याद दिलाया है।
कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में देश के मौजूदा हालात और बीजेपी के कई नेताओं की बयानबाज़ी पर चिंता जताई गई है। कांग्रेस का कहना है कि सबसे गंभीर बात यह है कि ये तमाम बयान बीजेपी के सासंदों और मंत्रियों के हैं। इस सबके लिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष की शह होने का आरोप लगाया है। बिहार चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा जेडी(यू) पर दिये गये विवादित बयानों और अमित शाह द्वारा बीजेपी की हार पर पाकिस्तान में जश्न वाले वाले बयान पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कथितौतर पर पिंक रिवोल्यूशन और अपने विरोधियों को पाकिस्तानी ऐजेंड करार दिये जाने पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने उधोग जगत और आरबीआई गवर्नर द्वारा देश के मौजूदा हालात को विकास में बाधक होने वाली बात का जिक्र करते हुए इस मामले पर भी चिंता जाहिर की है। साथ ही कांग्रेस ने अरुण जेटली के बयानों पर हैरानी जताते हुए पीएम और वित्त मंत्री को सलाह दी है में कि देश में आपसी कलह को बढ़ाने के बजाए बढ़ती क़ीमतों, घटते निर्यात और बेरोज़गारी पर अधिक ध्यान दिया जाए।