नई दिल्ली (5नवंबर2015)-मडूीज की रिपोर्ट पर भारत द्वारा प्रतिक्रिया दी गई है । जिसमें भारत सरकार ने अफसोस जताते हुए कहा है कि मूडीज एनालिटिक्स से जुड़े एक जूनियर एसोसिएट इकोनॉमिस्ट के व्यक्तिगत विचार की रिपोर्टिंग भारतीय मीडिया के कुछ हिस्सों में गैर जिम्मेदाराना तरीके से तथा तोड़-मरोड़ कर की गई है।
यह आश्चर्यजनक है कि भारतीय मीडिया का एक वर्ग मूडीज एनालिटिक्स, जो केवल एक डाटा एवं एनालिटिक्स कंपनी है तथा मूडीज इनवेस्टर सर्विसेज, जो रेटिंग सेवायें मुहैया कराती है, के बीच अंतर कर पाने में विफल रहा।
यह भी आश्चर्यजनक है कि इस बारे में यथोचित परिश्रम नहीं किया गया और पाठकों को मूडीज एनालिटिक्स एवं मूडीज इनवेस्टर सर्विसेज के बीच के अंतर की जानकारी नहीं दी गई। मूडीज एनालिटिक्स से जुड़े एक जूनियर एसोसिएट इकोनॉमिस्ट के विचार को सभी जगह ऐसे प्रसारित कर दिया गया, जैसे कि यह मूडीज एनालिटिक्स का ही विचार है।