लखनऊ (2 नवंबर 2015) समाजवादी पार्टी को पंचायत चुनाव में तगड़ा झटका लगा है। अखिलेश सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों के रिश्तेदार पंचायत चुनाव हार गए हैं। पंचायत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने दमखम दिखाया है। इन चुनावों से साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में जनता का रुख क्या है।
अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे के भाई रायबरेली से चुनाव हार गए हैं। मैनपुर में बूथ कैप्चरिंग के मामले में फंसने वाले तोताराम यादव भी चुनाव नहीं जीत सके।
उत्तर प्रदेश के जेलमंत्री राजपाल रघुवंशी ने पंचायत चुनाव में अपनी दोनों बेटियों को सीतापुर से खड़ा किया था लेकिन इन दोनों को करारी हार का सामना करना पड़ा।
इसी तरह सिंचाई मंत्री सुरेश पटेल की भाभी भी वाराणसी से पंचायत चुनाव जीतने में नाकाम रही हैं। एक अन्य मंत्री शिवप्रताप यादव ने अपनी पत्नी और बहू को पंचायत चुनाव के मैदान में उतारा था लेकिन वे दोनों भी चुनाव नहीं जीत सकीं।