गाजियाबाद (1 नवंबर2015)- गाजियाबाद में लायंस क्लब ने किया 16 वें शिल्प मेले का आयोजन । राजनगर के सैक्ट -10 में आयोजित होने वाले इस मेले में तमाम तरह की प्रसाधन सामग्री, खान पान, के लिए कई स्टॉल लगाए गए हैं । 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक दोपहर एक बजे से रात दस बजे तक चलता है ।प्रतिदिन नित नए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी है ।
हमारे संवाददाता नूरनैन अली और जुनैद अंसारी ने मेले का रुख किया । जहां उन्हें लायन्स क्लब की अध्यक्षा प्रीती सक्सेना , सचिव प्रीति जाजू काषाध्यक्ष कुसुम कारवा, पीआरओ अनिता अग्रवाल , मेला चेयर पर्सन इंदू सिघल आदि ने उन्हे मेले के बारे में विस्तृत जानकारी दी । यहां पर पाकिस्तानी कपड़ो के स्टॉल , दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के नेत्रहीन व विकलांगों द्वारा बनाए गए काद्य पदार्थो व अन्य घरेलू सामानो का स्टाक जे.एम.जे हैण्डलूम , कश्मीरी स्टाल, तथा राजस्थानी, गुजराती, के अलावा स्थानीय कुशल कारीगरों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं । रविवार को खास सामस्कृतिक कार्यक्रम विशेष अतिथि ललित जायसवाल चेयरमैन लैंड क्राफ्ट सुभाष जैन , व गुरी जुनेजा, मेम्बर लायन्स क्लब रहे इसके अलावा ड्राइंग प्रतियोगिता , जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, हैल्दी फूड (कुकिंग विदाउट फायर) गोलगप्पा , खाओ इनाम पाओ व पूर्वाचल के नृत्य ( श्याम आर्ट दिल्ली )थे । 2 नवंबर को खास कार्यक्रम मे गायन प्रतियोगिता वा योगा मुख्य हैं ।