Breaking News

सरदार पटेल ने हमें ‘एक भारत दिया’ हम सब मिलकर इसे ‘श्रेष्‍ठ भारत’ बनायेः प्रधानमंत्री

sardar patelनई दिल्ली (31अक्तूबर2015)-सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उन्‍हें श्रद्धांजली अर्पित की। नई दिल्‍ली के राजपथ पर एकत्रित उत्‍साही युवाओं और छात्रों को संबोधित करते हुये उन्‍होंने कहा कि देश र्णय लेने में दृढ़ता और बुद्धिमत्‍ता थी, जिससे सभी प्रकार की बुराइयां विफल हुई और आधुनिक, स्‍वतंत्र भारत का उद्भव हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने हमें ‘एक भारत’ दिया था और अब यह हमारी जिम्‍मेदारी है कि हम इसे ‘श्रेष्‍ठ भारत’ बनायें। उन्होंने कहा कि एकता, शांति और सौहार्द वे सिद्धांत जिस पर चलकर 125 करोड़ भारतीय आगे बढ़ सकते हैं।
statue
प्रधानमंत्री ने 1920 के दशक में अहमदाबाद के मेयर के रूप में साफ-सफाई अभियान और महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव सहित सरदार पटेल द्वारा उठाए गये कदमों का स्‍मरण किया । नरेन्‍द्र मोदी ने नई योजना ‘एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत’ की रूपरेखा रखी, जिस पर राज्‍यों के साथ विचार-विमर्श कर केन्‍द्र सरकार कार्य कर रही है। उन्‍होंने कहा कि इस योजना के तहत दो राज्‍य एक वर्ष की अवधि के लिए अनोखी साझेदारी करेंगे। इस अवधि के दौरान दोनों राज्‍यों के बीच सांस्‍कृतिक और छात्रों का आदान-प्रदान किया जाएगा, जिससे इन राज्‍यों के लोगों को एक दूसरे को समझने और करीब आने का अवसर मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक वर्ष अलग-अलग राज्‍य एक-दूसरे के साझेदार हो सकते है।
race

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *