नयी दिल्ली30अक्टूबर2015)-जनक पुरी के भारती कालेज के तत्वाधान में शुक्रवार को संरक्षण-2015 हरित अभियान के तहत “वायु प्रदूषण का मानव पर प्रभाव” विषय पर एक इन्टरकालेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को एक गंभीर चुनौती के रूप में स्वीकर करते हुए प्रदूषण के विभिन्न पहलूओं, प्रदूषण के कारणों, प्रदूषण से स्वास्थ्य सम्बंधी खतरे की जानकारी से लेकर इस की रोकथाम के लिए उपायों तक पर गंभीर चर्चा करते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर कालेज की एक्टिंग प्रिंसिपल डॉ. कांता रानी भाटिया, कार्येक्रम की संयोजिका डॉ. रश्मि कुमारी ने कहा “संरक्षण” के संयोजक संजय पुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने व् हराभरा बनाने में व वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उदेश्य से पिछले १० वर्षों से वृक्षारोपण अभियान चला रखा है, इन के प्रयासों के चलते ही जनक पुरी इतनी हरी भरी है । इस प्रतियोगिता में श्रद्धानन्द कालेज की पारुल ने प्रथम, गार्गी कालेज की शिल्पी यादव ने द्वितीय, ज़ाकिर हुसैन कालेज की यशवी शर्मा ने तीसरा व आकांशा पुरी ने सांत्वना पुरुस्कार जीता ।
इस मौके पर बोलते हुए संजय पुरी ने कहा किॆ प्रदूषण के खिलाफ एक सशक्त जागरूक जन-आन्दोलन बनाए जाने की जरूरत है । इस की अनदेखी के परिणाम घातक हो सकते है। पुरी ने इस मौके पर भाग लेने वाले दर्शक, छात्राओं, को पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देने की अपील के साथ साथ इस वर्ष दीपावली पर पटाखे न जलाने व अपने हर जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की शपथ दिलाई।