नई दिल्ली (29 अक्तूबर2015)-जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का 95वा स्थापना दिवस समारोह । इस समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा साधन है, अंत नहीं ।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार स्वस्थ नवाचार, लाभदायक प्रयोगशीलता और परंपरा से हटकर सोचने समझने और उसके अनुसार पहल करने को प्रोत्साहन देती है। उन्होंने घोषणा की कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में अगले अकादमिक वर्ष से पूर्वोत्तर अध्ययन में औपचारिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।
उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल में छात्रों को भागीदारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि छात्रों के साथ अध्यापकों को भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए ताकि भारत की शिक्षा प्रणाली में सुधार हो सके और शिक्षा को भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप ढाला जा सके। स्थापना दिवस समारोह में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तलत अहमद, अध्यापक और छात्र मौजूद थे।