गाजियाबाद( 29 अक्तूबर 2015) गुरुवार को “पूर्वाञ्चल विकास समिति” अर्थला गाज़ियाबाद का प्रतिनिधि मण्डल वीरेन्द्र यादव (एडवोकेट) पार्षद नगर निगम, उपाध्यक्ष महानगर समाजवादी पार्टी गाज़ियाबाद के नेतृत्व मे नगरायुक्त अबुल समद से मिला। उन्हें बिहार वासियों की आस्था के प्रतीक महाछठ पर्व को देखते हुए अतिशीघ्र क्षतिग्रस्त छठ घाट का पुनर्निर्माण, छठ घाट का विस्तार, सीढ़ियों के निर्माण करने व छठ पर्व के समय छठ घाट पर साफ-सफाई व्यवस्था व गंगा जल की उपलब्धता के सम्बंध मे एक पत्र सौपा। जिसमें यह मांग की गई कि लाखों पूर्वञ्चल व बिहार वासियों का आस्था का प्रतीक छठ मईया का महापर्व हिन्डन तट पर हर वर्ष मनाया जाता है । जिसमे लाखों श्रद्धालु शरीक होते है। हिन्डन तट पर बना घाट संख्या की दृष्टि से अपर्याप्त है। जिससे आने वाले पर्व पर श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, इसलिये जल्द हिन्डन छठ घाट का पुनर्निर्माण, विस्तार, श्रद्धालुओं के लिए गंगा जल की उपलब्धता, साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस प्रतिनिधि मण्डल मे पूर्वाञ्चल विकास समिति के प्रमुख रूप से राम प्यारे यादव, विनोद ‘अकेला’, राम सेवक सिंह, हरिशंकर वर्मा, सज्जन मिश्रा, मुन्ना खाँ, मोहम्मद अली, अविनाश शुक्ला, पंचम मौर्य, देव प्रजापति, चन्द्र देव मण्डल, अमर जीत आदि शामिल थे ।