नई दिल्ली( 22 अक्तूबर 2015) प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अमरावती में आंध्र प्रदेश की नई राजधानी की आधारशिला रखी। मान्यता के अनुसार देवताओ के राजा इन्द्र की राजधानी थी अमरावती । मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने प्रधनामंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कृष्णा नदी के किनारे स्थित उद्दंडरायुनिपालेम गांव में आयोजित होने वाले समारोह में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं ।
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने पूजा में हिस्सा लिया। याद रहे कि तेलंगाना के अलग राज्य बनने के बाद आंध्र प्रदेश ने हैदराबाद की जगह अमरावती को अपनी राजधानी बनाने का फैसला लिया था । इसके पहले आंध्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी कार्यक्रम में मोजूद रहे। बताया जा रहा है कि राजधानी 10 साल में बनकर तैयार हो जाएगी और करीब सवा करो़ड लोग यहां रहेंगे। प्रधानमंत्री तिरूपति हवाईअड्डे पर गरूड़ टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। वे तिरूपति मोबाइल विनिर्माण केन्द्र का शिलान्यास करेंगे तथा तिरूमला मंदिर भी जाएंगे।प्रधानमंत्री तिरूपति हवाईअड्डे पर गरू़ड टर्मिनल, तिरूपति मोबाइल विनिर्माण केन्द्र का शिलान्यास करेंगे और तिरूमला मंदिर भी जाएंगे