नई दिल्ली(20अक्टूबर, 2015) दिल्ली पुलिस आजकल भारतीय जनता पार्टी की एक फ्रंटल ऑर्गेनाइज़ेशन के तौर पर काम करती हुई नज़र आ रही है। दिल्ली पुलिस आयुक्त इन दिनों टीवी पर एक मंझे हुए राजनेता की तरह दिल्ली की जनता द्वारा लोकतांत्रिक रुप से चुनी हुई केजरीवाल सरकार के खिलाफ़ बयान देते हुए देखे जा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई प्रेस कॉंफ्रेंस में दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि “ऐसा लगता है जैसे श्री बस्सी जी अपनी पुलिस सेवा के सारे नियमों को ताक पर रखकर भारतीय जनता पार्टी के निर्देशों पर ही दिल्ली पुलिस की व्यवस्था चला रहे हैं” हाल ही में सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज़ (CMS) द्वारा दिल्ली में भ्रष्टाचार पर किया गया एक निष्पक्ष सर्वे सामने आया है जिसमें दिल्ली पुलिस को सबसे भ्रष्ट सरकारी विभाग बताया गया है। इस पर ‘आप’ के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि “अप्रत्यक्ष राजनेता के तौर पर लगातार दिल्ली सरकार के खिलाफ़ बयानबाज़ी करने वाले दिल्ली पुलिस आयुक्त से आम आदमी पार्टी ने कुछ सवाल किये हैंजिनमें सीएमएस के ताज़ा सर्वे में राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस को सबसे भ्रष्ट सरकारी विभाग बताया गया है, इस पर पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी की क्या प्रतिक्रिया है , दिल्ली के इतिहास में लोकतांत्रिक तौर पर चुनी गई सबसे लोकप्रिय सरकार को पुलिस आयुक्त दिल्ली के स्कूलों में नैतिक शिक्षा देने की सलाह तो देते हैं लेकिन क्या वो खुद के विभाग में अपने कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के संदर्भ में शिक्षा देंगे , दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री बस्सी जी क्या दिल्ली की जनता को ये बताएंगे कि वो दिल्ली में रंगे हाथों 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेने वाले अपने ही विभाग के एक कॉंस्टेबल को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे गए हैं।