Breaking News

रावण द्वारा हवाई मार्ग से सीता हरण, विदेशी मेहमान भी लीला में शामिल हुए

sita haran
नई दिल्ली (18 अक्तूबर 2015) पूर्वी दिल्ली। बाला जी रामलीला सीबीडी ग्राउंड, कड़कड़डूमा का सफल आयोजन हो रहा है शनिवार को लीला मंचन के दौरान श्री गणेश पूजन से सुभारम्भ हुआ इस के लंका में रावण दरबार में सरूपंखा से मिलना, रावण द्वारा हवाई मार्ग से सीता हरण, भगवान श्री राम और लक्षमण जी द्वारा वनों में सीता जी की खोज, जटायू और रावण का हवाई मार्ग में युद्ध ,जटायू वध, भगवान श्री राम जी का सबरी से मिलन, सबरी के झूटे बेर खाने, भगवान श्री राम और पवन पुत्र हनुमान जी के मिलन की लीला की गई इस अवसर पर आर एस एस के नेता अलोक कुमार ,पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री महेश गिरी, पूर्व मंत्री डॉ नरेन्दर नाथ, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, ज़ोन चेयरमैन महेंदर आहूजा, ने भगवान श्री राम जी की आरती की। इस मौके पर रामलीला कमेटी की तरफ से लीला मंत्री भगवत रस्तोगी, मुकेश गुप्ता महामंत्री, सतीश अग्रवाल प्रधान, यतेन्द्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश अग्रवाल चेयरमैन , सी ए दिनेश गुप्ता, अलोक गुप्ता विजय खण्डेलवाल विपिन कपूर उपस्थित थे।
rawan
इस मौके पर लीला मंत्री भगवत रस्तोगी ने कहा कि इस बार रामलीला पूरी तरह से डिजीटल इण्डिया के साथ चल रही है जहा रामलीला फ़ेसबुक ट्विटर और नेट पर लाइव दिख रही है ।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *