नई दिल्ली (17 अक्तूबर 2015) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व नौ सेना प्रमुख एडमिरल आर.एच.ताहिलियानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने उनकी पत्नी मीरा ताहिलियानी को भेजे शोक संदेश में कहा कि आपके पति पूर्व नौ सेना प्रमुख एडमिरल आर.एच.तहिलियानी के निधन का समाचार सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ है।
एडमिरल ताहिलियानी ने तीन से अधिक दशकों तक भारतीय नौ सेना का गौरव के साथ नेतृत्व किया है। वे 1961 में एक हाकर सागर हॉक फाइटर पर सवार होकर आईएनएस विक्रांत की डेक पर उतरने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने भारतीय नौ सेना में वाहक आधारित उड्डयन की शुरूआत की। अपने विशिष्ट कैरियर के दौरान एडमिरल ताहिलियानी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान वाहक युक्त स्क्वाड्रन आईएनएएस 300 और आईएनएस त्रिशूल तथा विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत की कमान संभाली। राष्ट्र और भारतीय नौ सेना के लिए की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम) से सम्मानित किया गया। फरवरी, 1990 से सितम्बर, 1994 तक सिक्किम राज्य के राज्यपाल के रूप में राज्य और सिक्किम की जनता की जो सेवाएं एडमिरल ताहिलियानी ने की हैं उन्हें सम्मान और आदर के साथ याद किया जाएगा