साहिबाबाद (12 अक्तूबर 2015)- समाजवाद के पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर साहिबाबाद के सपाइयों ने उनको याद किया। सोमवार को स्वरूप पार्क में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट पार्षद उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी महानगर गाज़ियाबाद के कार्यालय पर एक सभा आयोजित की गयी।
पुण्य तिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहिबाबाद के समाजवादी नेता राम दुलार यादव ने कहा कि ड़ॉ. राम मनोहर लोहिया गैर बराबरी, विषमता को दूर करने, नर-नारी समानता, आर्थिक आजादी के लिए लगातार संघर्षरत रहे। आजादी के पहले व आजादी के बाद भी पिछड़ों, दलितों, अल्प संख्यकों, छात्रों, नवजवानों, महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए आन्दोलन चलाया, आजादी से पहले देश को स्वतंत्र कराने के लिए संघर्षरत रहे तथा जेल गये, क्रूर अंग्रेजों के हाथों अमानवीय यातनायेँ झेलीं। ड़ा0 लोहिया का मानना था कि आर्थिक सम्पन्नता से ही सामाजिक गैर बराबरी दूर होगी तथा जातिवाद समाप्त होगा हम समाजवादी व्यवस्था मे सम्पूर्ण बराबरी भले ही न दे पायेँ लेकिन आनुपातिक बराबरी जरूर देंगें। ड़ॉ. लोहिया कहा करते थे कि मानव का सर्वांगीण विकास समाजवादी व्यवस्था मे ही सम्भव है। उन्होने कहा कि कपड़ा, रोटी सस्ती होगी। दवा, पढ़ाई मुफ़्ती होगी । रामदुलार यादव ने दावा किया कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ड़ॉ. राम मनोहर लोहिया की नीतियों व सिद्धांतों पर चल रहे है। मुफ्त शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था की है, महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन 1090, 108 गर्भवती महिलाओं के लिये तथा 102 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था की है। उत्तर प्रदेश मे विकास के साथ-साथ पिछड़ों, अति पिछड़ों, व्यापारियों, नव जवानों, व छात्रों के हित मे अनेकों कार्य कर रही है। राम दुलार यादव ने कहा कि हम ड़ॉ. लोहिया के सिद्धान्त पर एक कदम चल सकें यही उस महा पुरुष के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राम दुलार यादव के प्रेस प्रवक्ता हरिशंकर यादव द्वारा जारी एक रिलीज़ के मुताबिक इस मौके पर लोगों ने ड़ॉ. लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जिनमें राम दुलार यादव, कृष्ण कुमार दीक्षित, राम प्यारे यादव, ओम प्रकाश अरोड़ा, अवधेश यादव, धीरेन्द्र यादव इंजी., राम पाल त्यागी, सुरेन्द्र यादव, मो0 सलाम, हरिशंकर यादव, राजीव गर्ग, अमर बहादुर, दिलीप यादव, प्रेमचंन्द पटेल, नागेन्द्र कुशवाहा, ठा. विजय सिंह, विजय भारद्वाज, सुरेश भारद्वाज, परसुराम थापा, मो. शहीद, अनवर, मेहरबान, रिंकू, धनंजय, आदि प्रमुख रहे।