किरतपुर(30 सितंबर 2015)- बिजनौर के कस्बा किरतपुर में डेंगु का असर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। हांलाकि स्वास्थ विभाग इसको समान्य बुखार का मामला बता रहा है। लेकिन इतना तो तय है कि फिलहाल यहां के लोगों में डेंगु को लेकर चिंता पाई जा रही है।
किरतपुर के मौहल्ला अंसारियान के महबूब अंसारी की पत्नि कई दिन से बुखार से पीड़ित थीं। जिनको बिजनौर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों के मुताबिक़ डेंगु के लक्षणों के बाद पीड़िता को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल ले जाया गया। जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। डेंगु से होने वाली इस मौत के बाद कस्बे में बुखा़र से पीडित मरीज़ों में बेचैनी पाई जा रही है। हांलाकि स्वास्थ विभाग अपने पुराने ढर्रे पर चलते हुए मामले की लीपापोती में जुटा है। मुस्लिम फंड कर्मी महबूब अंसारी की पत्नि के देहांत पर इलाके के लोगों ने शोक सभा आयोजित कर अपनी संवेदना प्रकट की हैं। शोक प्रकट करने वालों में मुस्लिम फंड के जीएम अक़ीलुर्रहमान, मैनेजर हुमांयु ख़ांन, अध्यक्ष सायम रज़ा, सैक्रेट्री हसीमुद्दीन, इरफान अंसारी, शमशाद हुसैन, सूफी अब्दुल अज़ीज़ और आबिद मेरठी मौजूद थे।