नई दिल्ली (22सितंबर2015) यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईएडीआई) ने टेंडर के बिना ठेके दिए जाने की खबरों का खण्डन किया है। यूआईएडीआई ने कहा है कि बिना टेंडर के 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक की आधार कार्ड परियोजना शीर्षक से आईएएऩएस के सूत्रों के अनुसार 20 सितम्बर, 2015 को कई समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर में गंभीर गलतियां हैं।यूआईएडीआई ने कहा है कि खबरों में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है और आरटीआई अधिनियम के अंतर्गत कुछ जानकारी की गलत और तोड़ मरोड़ कर व्याख्या की गई है। यूआईएडीआई ने कहा है कि गलत इरादों के साथ पेश किए गए बयान पूरी तरह आधारहीन हैं ।