नई दिल्ली (22 सितंबर 2015)- डेंगू की मार झेल रही दिल्ली की जनता के लिए आम आदमी पार्टी समर्थित छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति(सीवाईएसएस) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैम्पस के आर्ट फैकल्टी में मंगलवार को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जिसमे छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया ।
जिसमें छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम कुमार के नेतृत्त्व में अनेक छात्रों ने रक्तदान किया ।इस अवसर पर सीवाईएसएस दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अनमोल पंवार ने कहा पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भलीभांति समझती है और आगे भी सामाजिक मुद्दों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेगी ।