नई दिल्ली (21सितंबर2015)-देश के कई राज्यों में सूखे के कारण फसलों की बर्बादी और कर्ज के बोझ के चलते किसानो खुदकुशी कर चुके किसानों के आश्रितों की मदद के लिए तेलंगाना के कई खिलाड़ियों ने मदद करने की ठान ली । किसानों के आश्रितो की मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी वर्गो से आगे आने की अपील के बाद तेलंगाना से संबंध रखने वाली टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के अलावा प्रज्ञान ओझा ने रविवार को मदद की घोषणा की।
सानिया मिर्जा इस समय चीन में हैं, उनकी मां नसीमा मिर्जा ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और सांसद के. कविता को तीन लाख रूपए का चेक सौंपा । उन्होने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं । राज्य की जो भी समस्या हो, जिसमें किसानों की खुदकुशी का मामला हो या भूकंप जैसी आपदा, सभी लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए।