बिहार चुनाव में सीटों के ऐलान के बाद लोक जनशक्ति पार्टी में लगातार बगावत के सुर उठ रहे हैं। अब राम विलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने टिकट बंटवारे में पासवान पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया उन्हें टिकट नहीं दिया है । अनिलने रामविलास पासवान को धृतराष्ट्र बताया है। उन्होंने कहा है कि पासवान को अपने बेटे चिराग के अलावा कोई नहीं नजर आता ।
कार्यकर्ता कई वर्षो से पार्टी के लिए काम कर रहा है उसको पासवान जी नजरअंदाज कर रहे हैं। अनिल ने आरोप लगाया कि पासवान ऐसे लोगों को टिकट दे रहे हैं जिनका पार्टी के लिए कोई योगदान नहीं है। अनिल ने प्रधानमंत्री मोदी को आगाह करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं से दूर रहें नही तो उनको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। मैं उनसे आग्रह करता हूं को वो पासवान जी को पहचानें।