नई दिल्ली(18 सितम्बर 2015), राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेशुक्रवारविज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किये।
इस मौके पर राष्ट्रपति ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि शुक्रवार सम्मानित इन विशिष्ट व्यक्तियों और संस्थानों ने भारत को एक पर्यटक स्थल के तौर पर प्रोत्साहित करने में सर्मपण कर अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सम्मान से पर्यटन क्षेत्र के सभी हितधारकों की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा और उन्हें इस क्षेत्र के विस्तार तथा प्रगति के लिये नई उर्जा से काम करने के लिये प्रोत्साहन मिलेगा।
राष्ट्रपति ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि और लोगों की सुगम आय बढ़ने से आने वाले समय में भी पर्यटकों का आना जारी रहेगा। हमें देश में उच्च गुणवत्ता के पर्यटन के बुनियादी ढ़ांचे के विकास पर ध्यान देना चाहिए।