मक्का (17 सितंबर 2015) सऊदी अरब के शासक शाह सलमान ने बीते हफ्ते मक्का में हुए हादसे में मारे गए और गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों की फैमिली को 1.7 करोड़ रुपए और मामूली रूप से जख्मी लोगों को 88 लाख रुपए देने का एलान किया है।
11 सितंबर को पवित्र शहर मक्का की अल हरम मस्जिद में क्रेन गिरने से कम से कम 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे, करीब 400 लोग घायल हुए थे। मरने वाले लोगों में 11 भारतीय भी शामिल हैं।
शाह सलमान ने यह भी कहा है कि सऊदी सरकार क्रेन हादसे में मरने वालों के परिवार में से दो लोगों को अगले साल न सिर्फ मेहमान का दर्जा देगी, बल्कि उनके हज का सारा खर्च भी खुद उठाएगी।