जयपुर (17 सितंबर 2015) सतर्कता निदेशालय (एन्टी करप्शन ब्यूरो) ने राजस्थान के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी को तीन करोड़ 85 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
सिंघवी की गिरफ्तारी से पहले एसीबी ने करीब पांच घंटे तक छानबीन की और फिर उन्हें उनके जयपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी पर एक शख्स की बंद पड़ी खदानों को फिर से शुरू करने की एवज में 3 करोड़ 85 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है ।
सूचना के अनुसार जो खदान मालिक रिश्वत नहीं देता था उसकी खदान को बंद कर दिया जता था और रकम मिलने पर खदान दोबारा खोल दिया जाता था । एसीबी की टीम ने सिंघवी के घर और ऑफिस से कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।
.
एसीबी ने इस पूरी कार्रवाई में उदयपुर से खनन विभाग के अतिरिक्त निदेशक के साथ 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने तीनों आरोपियों के घरों से करीब 4.25 करोड़ रुपये की घूस की राशि भी बरामद की है।
एसीबी की टीम ने इस मामले में खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक खनिज माफिया के सीए, दलाल, को गिरफ्तार किया है।