नई दिल्ली(17सितंबर2015)-दिल्ली में डेंगू का सबसे खतरनाक कहर देखने को मिल रहा है। अभी तक दिल्ली में डेंगू के 1800 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार,राज्य सरकार, एमसीडी से 24सितंबर तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
वहीं कई देशो ने अपने नागरिको को भारत ना आने की सलाह दी है
जिसके चलते विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या पर भी असर देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में डैंगू के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली सरकार ने अदालत को बताया है कि राजधानी के अस्पतालों में 20 फीसदी अधिक बेड उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर व्यवस्था पूरी की जा सके। इस बीच, दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री डेंगू के मामलों और इलाज पर नजर रखने के लिए अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं।