नई दिल्ली (16 सितंबर 2015) डाक टिकट से इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को हटाने पर कांग्रेस और केंद्र सरकार आमने सामने आ गई हैं। इन्दिरा गांधी ,राजीव गांधी के नाम डाक टिकट से हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस ने सरकार से अपना फैसला वापस लेने की मांग की है। कांग्रेसियों ने इस फैसले के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर कांग्रेस के आरोपों पर सरकार ने भी पलटवार किया। केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक ही परिवार के लोगों पर बार-बार डाक टिकट जारी किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरदार पटेल और अंबेडकर कांग्रेस के नहीं थे।
रविशंकर प्रसाद ने गांधी परिवार से सवाल किया कि केवल एक ही परिवार के नाम से डाक टिकटें क्यों निकाली जाती है। क्या देश की तरक्की में अन्य महापुरुषों का कोई योगदान नहीं था जो उनके नाम पर अब तक टिकट नहीं निकाली गईं।