नई दिल्ली (15 सितंबर 2015) दिल्ली में तेजी से डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू के मरीजों के इलाज में लापरवाही ना बरतने और मरीजों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया। केजरीवाल ने सख्ती के साथ नया कानून बनाने की भी बात कही ।
सबसे पहले अरविंद केजरीवाल ने जीटीबी अस्पताल का निरीक्षण किया और उसके बाद हेडगेवार अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री की पीड़ित परिवारों से भी मिले और बेहतर ईलाज का भरोसा दिया।
डेंगू की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23307145 जारी किया गया है। दिल्ली सरकार इस मरीजों की बढ़ती संख्या और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक कर रही है।