नई दिल्ली। (15 सितंबर 2015) अमरीकन हवाई अड्डों पर जल्द ही कई भारतीय हस्तियों को सुरक्षा जांच से आजादी मिल सकती है। भारत सरकार 2000 बड़ी हस्तियों की सूची तैयार कर रही है जिन्हें अमरीका जाने पर एयरपोर्ट पर बिना परेशानी के इमिग्रेशन मिल जाएगा।
जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को ऎसी राहत मिलेगी उनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कारोबारी मुकेश अंबानी व गौतम अडाणी और फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन व शाहरूख खान के नाम शामिल है। भारत को ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम में शामिल करने का फैसला पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान लिया गया था।
दरअसल कई दिग्गजों को अमरीकी हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान शर्मिदगी झेलनी पड़ी थी। इनमें पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, अभिनेता शाहरूख खान, आमिर खान, जॉन अब्राहम, राजनेता प्रफुल्ल पटेल भी शामिल है। अमरीकी हवाई अड्डों पर जांच प्रक्रिया में कड़ाई होती है जिसके चलते संदेह होने पर कपड़े उतरवा दिए जाते हैं।